न्यायालय में बांटे मास्क और सैनिटाइजर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
नाचन जन कल्याण सेवा समिति के सौजन्य से बार एसोसिएशन सुंदरनगर के अधिवक्ताओं को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। समिति के चेयरमैन एवं मुख्य समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि इस अवसर पर सुंदरनगर के एसीजेएम कोर्ट नंबर-1 और न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 के न्यायाधीशों और स्टाफ को इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जो आपात काल में अपनी सेवाएं जनहित में देने के लिए जुटे हुए हैं। उनको उक्त सामग्री बांटी गई। चौहान का कहना है कि इसके अलावा एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान के माध्यम से एसडीएम कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग को भी मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। चौहान का कहना है कि इस महामारी के दौर से जो देश और दुनिया की जनता गुजर रही है । इस दौर में समिति की ओर से आमजन को यह आवश्यक वस्तुएं भेंट की जा रही हैं ताकि आमजन इसके संक्रमण में आने से बच सके।
उन्होंने जनता से आह्वान किया है कि प्रशासन की ओर से जो समय-समय पर इस महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उनका अनुसरण करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। आवश्यक कार्य के लिए अपने घरों से बाहर निकले ताकि वह स्वयं सुरक्षित रह सके और उनका परिवार स्वस्थ रह सके। जिससे समाज भी सुरक्षित रहेगा और इस आक्रमण का चक्कर जल्द ही टूटेगा और देश और दुनिया की जनता को निजात मिलेगी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान पूर्ण सेन ने नाचन जन कल्याण सेवा समिति के चेयरमैन ब्रह्मदास चौहान का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है और आशा जाहिर की है कि वह भविष्य में भी इस तरह की जन कल्याणकारी कार्य में जुटे रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ता पंडित अरुण प्रकाश आर्य, ललित चौधरी,अमीचंद,रामकृष्ण,शहनाज,सरोज,एसपी चौधरी लाल सिंह चंदन गुप्ता,आशीष सेन,सतवीर संख्यान,कुलदीप सेन, केएल पठानिया व समिति के महासचिव धनीराम,हरमेश अबरोल,हेमंत शर्मा सहित समिति के अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता गण मौजूद रहे।