धर्मशाला में साइक्लोथाॅन के साथ दिया मतदान का संदेश

मतदाताओं को शपथ भी दिलाई, प्रतिभागियों को दिए प्रशस्ति पत्र

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

मतदाता जागरूकता के लिए धर्मशाला उपमंडल में साइक्लोथाॅन का आयोजन किया गया। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने डाढ में साइक्लोथाॅन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया इस साइक्लोथाॅन में आईजी अभिषेक दुल्लर, राज्य निर्वाचन आयोग के आईकाॅन हरप्रीत पाल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीसी सौरभ जस्सल सहित कई युवाओं ने भाग लिया। यह साइक्लोथाॅन डाढ से आरंभ होकर धर्मशाला उपायुक्त कार्यालय परिसर तक संपन्न हुई। इस अवसर पर धर्मशाला में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आईजी अभिषेक दुल्लर ने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान अत्यंत जरूरी है तथा प्रत्येक मतदाता को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि वोट आम जनमानस की ताकत है तथा इस ताकत का उपयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि 01 जून को मतदान के दिन जिले में सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। प्रशासन का प्रयास है कि सशक्त लेाकतंत्र के लिए सभी मतदाता सही तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं तथा साठ प्रतिशत से कम मतदान वाले पोलिंग बूथ पर विशेष फोक्स किया गया। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार दिव्यांग तथा 85 प्रतिशत से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए 21 मई से 26 मई तक होम वोटिंग का भी प्रावधान किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके।

राज्य निर्वाचन आयोग के आईकाॅन हरप्रीत पाल ने भी युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया तथा इस अवसर पर मतदान को लेकर शपथ भी दिलाई गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मतदान जागरूकता पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। आईजी दुल्लर, उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने साईक्लोथाॅन के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीएम संजीव भोट सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...