विकास और जन सेवा ही जिंदगी का मेरा मकसद : राजेंद्र राणा

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति मेरे लिए जन सेवा का माध्यम है और पूरा सुजानपुर मेरा परिवार है। मैं कभी भी यहां के हितों की अनदेखी नहीं होने दूंगा। इन नुक्कड़ सभाओं में भारी उपस्थिति से गदगद राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर के हर वर्ग के लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है और उनके कदम से कदम मिलाकर चले हैं जिसके लिए वह यहां के लोगों के ऋणी रहेंगे।

राजेंद्र राणा ने कहा कि 4 जून को चुनावी नतीजे आने के बाद सुजानपुर की अनदेखी का अध्याय समाप्त होगा और केंद्र व प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनते ही सुजानपुर के विकास को नए पंख लगेंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर के चौमुखी विकास के लिए पूरा मास्टर प्लान तैयार किया गया है जिसे पूरी ताकत से अमली जामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा विकास का और जनता की सेवा का एजेंडा सामने रखकर चलता हूं, यही वजह है कि मेरे चुनाव अभियान को लोगों ने अपने मान सम्मान से जोड़ रखा है।

इस अभियान में भाजपा का पूरा कैडर भी समर्पित भाव से राजेंद्र राणा के साथ चल रहा है उनके ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है। जबरदस्त गर्मी के बावजूद राजेंद्र राणा की जनसभाओ में उमड़ती भीड़ ने इस चुनाव अभियान को शिखर तक पहुंचा दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...