उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
सूचना एवं जनसंपर्क के कलाकारों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वीप अभियान के तहत लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में बताया। नाटक के माध्यम से वोट को बिना किसी प्रलोभन अपने देश के हित में मतदान कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गए।
सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सुधीर भाटिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से पूरा जिला में मतदान जागरुकता अभियान चलाए जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभित्र तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उन पर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।