कैहरियां के दंगल में सागर पहलवान ने बड़ी माली पर लिखवाया अपना नाम

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

नगर पंचायत ज्वाली के साथ लगती ग्राम पंचायत कैहरियां के गांव वासियों के सहयोग से एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें नामी गिरामी पहलवानों ने अपनी हाजरी दर्ज करवाई। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के पहलवानों की शानदार कुश्तियों का आनंद देखने को मिला। इस दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए समाजसेवी सुभाष धवन ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

बता दें कि इस दंगल की शुरुआत लगभग 50- 60 पहले जगदेव सिंह, संजीव व राजिंदर सिंह के घर से हुई थी । उसी परंपरा को आज भी यही परिवार समस्त गांव वासियों के सहयोग से श्रद्धापूर्वक बड़ी बखूबी से निभा रहे हैं। इस दंगल की रेफरी का जिम्मा सुरजीत सिंह, संजय कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार को दिया गया जिन्होंने बड़ी ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाया ही नहीं बल्कि शानदार कुश्तियां करबाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करवाया।

दंगल का फाइनल मुकाबला पंजाब के सागर पहलवान और बब्बू पहलवान के बीच हुआ जिसमें सागर पहलवान ने बब्बू पहलवान को चंद ही मिनटों में पछाड़कर दंगल की बड़ी झंडी पर कब्जा का लिया। इस मौके पर प्रधान मलूक सिंह, उपप्रधान महिंदर सिंह,बीएससी राजनेश्वर सिंह, सदस्यगण अशोक कुमार, हंस राज, केवल सिंह, कृपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, शाम सिंह, काका, गवर्धन सिंह, जरनेज सिंह, रमेश कुमार, संजय कुमार, रवि कुमार, माडू राम, नशवार सिंह, हितेश्वर सिंह, रमेश उर्फ दीपू, सुरेश कुमार, गणेश सिंह, अनिल कुमार, सतवीर सिंह, वरिंदर सिंह,कुलदेव सिंह, रछपाल सिंह, नसीव सिंह,हरमिंदर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...