पदर घिरथोली पंचायत में विकासखंड धर्मशाला द्वारा कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल धर्मशाला
योल श्री चामुण्डा के समीप पद्‌दर व बल्ला गांव में कृषि विभाग विकास खंड धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के द्वारा कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना काल के चलते फिलहाल सभी कार्यक्रम रद्द किए गए थे ।अभी हाल ही में 1 जुलाई से प्रदेश में करोना में ढील दी गई थी तो इसलिए पदर गांव में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हर वार्ड से आठ आठ लोगों को भी वहां पर बुलाया गया। उन सभी के खेतों से मिट्टी के सैंपल विभाग को भेजे गए और उनको कृषि की विभिन्न स्कीमों के बारे में फसलों के बारे में सब्सिडी के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। उन सभी के लिए जो वहां पर उपस्थित थे वहां पर विभाग की तरफ से चाय पानी और दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई। तकरीबन 60 लोगों को ही वहां पर शिविर में बुलाया गया था, 30 लोग पद्दर से चयनित किए गए थेए 30 लोग घिरथोली से चयनित किए गए थे । उपप्रधान बॉबी ने बताया कि जो भी बाकी ग्रामवासी इस कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित रह गए हैं उनको जब अगला कैंप लगेगा तो उसमें बुलाया जाएगाए हमारी कोशिश है कि हम सबका विकास करें एसबको साथ लेकर चलें एकोई भी परिवार ऐसा ना हो जिसके साथ किसी प्रकार का भी कोई भेदभाव या राजनीति होए मेरे लिए आप सब गांव वासी एक समान हैए मेरे अपने हैं एऔर मैं आप सबका सेवक हूंए इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी ग्रामवासियों और अपने सभी वार्ड सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया, आप सभी वहां पर हमारे बुलाने पर वहां उपस्थित हुए और बड़े ही व्यवस्थित तरीके से आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग करते हुएए और मास्क पहनकर वहां पर अपनी अपनी हाजिरी भरी आप सभी ने एक सभ्य नागरिक होने का उदाहरण पेश किया है। इस मौके पद्दर पंचायत प्रधान इन्दु रानी, उपप्रधान बोबी गोस्वामी, वार्ड सदस्य अनिल चौधरी, कुलदीप चौधरी, वन्दना देवी एसोनू देवी व जगदीश कुमार व गांव के कई बुद्धिजीवी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।