जसवां-परागपुर के प्रत्येक परिवार को हिमकेयर योजना से जोड़ने का लक्ष्य : पराशर

कहा, अब तक 12 गांवों में एक हजार से ज्यादा परिवारों ने करवाया पंजीकरण

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिम केयर योजना को जसवां-परागपुर क्षेत्र में धरातल पर उतारने का कार्य कैप्टन संजय ने शुरू कर दिया है। पराशर ने क्षेत्र की बारह पंचायताें में यह अभियान छेड़ दिया है और शीघ्र ही उनकी टीम 62 पंचायतों में पहुंचकर विशेषकर आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अब तक एक हजार परिवार हिमकेयर योजना के लिए पंजीकृत करवा चुके हैं। दरअसल कैप्टन संजय ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को हिमकेयर योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत पराशर की टीम लोगों के घर-द्वार पर पहुंचकर हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए जागरूक कर रही है और जो परिवार इस योजना के तहत पैसा खर्च कर पाने में असमर्थ हैं, उनके पंजीकरण की राशि संजय खुद अपनी जेब से भर रहे हैं।

यह भी देखें : बकरियां चराने गए व्यक्ति के साथ पेश आया दर्दनाक हादसा…

लग्ग बलियाणा, परागपुर, कूहना, सेहरी, अप्पर परागपुर, चमेटी, कुठियाड़ा, चलाह, स्वाणा, रैल, लग ठाकरां, चन्नौता और सांडा में हिमकेयर कार्ड बनाए गए हैं और इन गांवों के हर वार्ड में टीम पहुंचेगी। दूसरे चरण में घमरूर, हलेड़, रिड़ी-कुठेड़ा, रौड़ी-कौड़ी, चाैली, शांतला, पीरसलूही, लग और अप्पर भलवाल में हिमकेयर कार्ड बनाए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन या नवीनीकरण करने के बाद पराशर की टीम हिमकेयर कार्ड की होम डिलीवरी भी करेगी। हिमकेयर कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवा चुके राम प्रकाश, बीरवल, सरोज, किरण बाला, अपराजित ठाकुर, सुनीता कुमारी, देसराज, रमा देवी और राजीव ने बताया कि पराशर समाज की भलाई के लिए अपने संसाधनों का उपयोग कर रहे है। आज से पहले किसी ने ऐसी सोच नहीं रखी। सच में कैप्टन संजय गरीबों के सच्चे साथी हैं।

घूमरूर पंचायत के पूर्व उपप्रधान व इसी पंचायत से पूर्व में बीडीसी सदस्य रह चुके रत्न चंद ने कहा कि वे पराशर की सोच व जज्बे को सलाम करते हैं। कोरानाकाल से लेकर अब तक करोड़ों रूपए संजय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग के उत्थान के लिए कर चुके हैं। निःस्संदेह सामाजिक सरोकारों को निभाने में पराशर का कोई सानी नहीं है। वहीं, संजय पराशर ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बेहतरीन स्वास्थ्य योजना है, लेकिन कई परिवार आर्थिक कारणों से हिमकेयर कार्ड नहीं बनवा पाते हैं।

दुर्भाग्यवश अगर किसी गरीब परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाता है, तो उसे इलाज के खर्च के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। बीमारी के बाद हालात ऐसे बन जाते हैं कि फिर वो परिवार सदा गुरबत में ही जीने को विवश हो जाता है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के हर व्यक्ति का इस योजना के तहत बीमा कवर हो। आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए वह खुद अपने खर्च से हिमकेयर कार्ड बनवाकर देगें। ऐसे सभी परिवारों को हिमकेयर योजना का लाभ दिया जाएगा।