प्रदेश में जल्द हवाई उड़ान की मिलेगी सुविधा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के 4 हैलीपोर्ट से जल्द उड़ानें शुरू होंगी। चंबा, पालमपुर, रक्कड़ ;कांगड़ा और रिकांगपिओ हैलीपोर्ट से हैलीकाप्टर सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। उड़ान योजना के तहत यह हैलीपोर्ट चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों के लिए उड़ानें शुरू होने से दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के लिए हवाई यात्रा अधिक सुलभ हो जाएगी और इससे इन क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः सोलन में अनियंत्रण कार ने 6 दोपहिया वाहनों को रौंदा 

पर्यटन और स्थानीय आबादी के लिए वरदान साबित होंगी नई हैलीकॉप्टर सेवाएं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को यहां बताया कि चंबा, पालमपुर, रक्कड़ और रिकांगपिओ हैलीपोर्ट के लिए किफायती हवाई किराए पर हैलीकाप्टर सेवाएं शीघ्र ही शुरू होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ये नई हैलीकॉप्टर सेवाएं पर्यटन और स्थानीय आबादी दोनों के लिए वरदान साबित होंगी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल को पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में पर्यटन बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और हवाई संपर्क में और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें