एनएसयूआई के कार्यक्रम में अजय महाजन का हुआ भव्य स्वागत

विनय महाजन। नूरपुर

जिला कागडा के अध्यक्ष अजय महाजन का गुरूवार काे नुरपुर के राजकीय आर्य महाविद्यालय में आने पर छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर एनएसयूआई के कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया। महाजन ने इस अवसर पर विधार्थियों को नए वर्ष 2022 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको नया वर्ष मुबारकबाद व मंगलमय हो उपस्थित विधार्थियों ने इस समारोह में बडे़ हुजुम के मुख्यातिथि अजय महाजन के भाषण का तालियों के साथ स्वागत किया। महाजन ने कहा कि इस कॉलेज का शुभारंभ सतमहाजन ने नूरपुर के आर्य समाज मंदिर में उस समय 20 बच्चों से आरंभ किया था। आज मुझे खुशी है कि आज इस महाविद्यालय में हजारों विधार्थी शिक्षा पा रहै हैं।

यह भी देखें : नगर परिषद बद्दी का सामने आया नया कारनामा, बिना जानकारी के बना दी 15 फीट चौड़ी पुलिया…

जिस भवन में आज आप लोग शिक्षा ले रहे हैं, वो भवन भी आर्य समाज मंदिर की इमारत हैं, जिसे मेरे पिता सत महाजन ने सरकार को मुफ्त दान देकर नूरपुर में उच्च शिक्षा का विस्तार किया था। आज भी नूरपुर में लोगों द्वारा सत महाजन के दारा करवाए गए विकास कार्यों पर मान सम्मान दिया जाता है। मैंने विधायक रहते हुए सत महाजन के इस सपने को साकार किया जितना भी विकास का काम कांग्रेस शासन में इस महाविद्यालय में हुआ, सब कांग्रेस की देन है। इस महाविद्यालय में जितना भी स्टाफ है कांग्रेस की देन हैं।

मौजूदा सरकार के मंत्री इस कॉलेज के हितों की रक्षा नहीं कर सके। भाजपा शासन में अगर कोई नई चीज मंत्री इस महाविद्यालय के लिए चार वर्ष में लाए हैं क्या। किसी भी विधार्थी ने हामी नहीं जताई पर विधार्थियों ने इतना जरूर महाजन को कहा कि कॉलेज के नाम पर भगवाकरण की राजनीति अवश्य है, जबकि स्टाफ की कमी आज काफ़ी है। पीटीए की बैठक में पीटीए के मुलाजिमों के वेतन न बढ़ने से बैठक रद्द हो गई, उसका कारण महाविद्यालय की प्रधानाचार्य ने कमेटी के प्रस्ताव को रदद कर दिया।