हिमाचलः वर्ष 2021 में 5428 लोग हुए साइबर ठगी के शिकार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के भोले-भाले लोग साइबर ठगी के शिकार ही रहे है। साइबर ठगी के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2021 साइबर पुलिस को कुल 5428 शिकायतें मिली। जिनमें फाइनेंसियल फ्रॉड के 2108 मामले दर्ज हुए हैं। सोशल नेटवर्किंग के 1731 सामने आए, जबकि 1402 मोबाइल फोन गुम होने के 187 मामले दर्ज हुए हैं। उन में से 68 मोबाइल वापिस शिकायतकर्ता को वापिस भी दिलवाए गए।

साइबर विभाग पुलिस थाना शिमला के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया की इस साल 5485426 रुपए ठगों से रिकवर करवाए गए। जिसमें 12 लाख रुपए प्रोसेस में है। ये रुपए भी जल्द ही रिकवर कर लिए जाएंगे। नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस साल जॉब फ्रॉड, सेक्सओटोर्शन, फेस बुक फर्जी खाता बना कर लोगो से पैसे ऐंठना, इन्शुरन्स पॉलिसी के नाम पर 4 ठगी, लॉटरी निकलने के नाम पर, ओलेक्स फ्रॉड, डीलरशिप इत्यादि मुख्य ठगी के मामले सामने आए।

एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण ये है कि जब आप गूगल सर्च पर वेबसाइट सर्च करते हैं तो उसमें अगर किसी ने कॉल सेंटर का मोबाइल नंबर दिया है तो उस पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें। दूसरी बात यह क्रॉस चेक करने के बाद ही आप कोई डिटेल वेबसाइट में डालें, क्योंकि जो हमें दिखता है वह कई बार फेक होता है और फेक का पता हमें तब चलता है जब हमारे अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। आपके बैंक में जो रिलेशनशिप मैनेजर है उनके जरिए ही आप ट्रांजैक्शन करें। उसके अलावा जो बैंक की असली साइट्स है या दूसरी साईट्स हैं उन में फर्क है। स