अजय महाजन का गहीं लगोड़ और बाघनी पंचायत में जन आशीर्वाद सम्मेलन

Ajay Mahajan's public blessing conference in Gahi Lagod and Baghani Panchayat
अजय महाजन का गहीं लगोड़ और बाघनी पंचायत में जन आशीर्वाद सम्मेलन

नूरपुरः विकास कार्यों को दी प्राथमिकता और बीजेपी पर महंगाई बढ़ाने और कामों को अधूरा छोड़ने पर साधा निशाना है। भाजपा सरकार में नूरपुर से सत्ता के हुक्मरान पौने पाँच साल तो क्षेत्र से ग़ायब रहे लेकिन चुनावी वेला पर एक नेता शिलान्यास और घोषणाओं का सहारा लेकर नूरपुर की जनता को गुमराह कर रहा है।

नूरपुर में भाजपा का दूसरा विंग नुरपुर में कच्चे मकानों को पक्का बनाने की पर्चियां भाजपा शासन में बांटने लग गया। जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है । अब चुनावों में इनको जबाव देने के लिए जनता तैयार है। य़ह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने रविवार को क्षेत्र की गही लगोड और बाघनी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया और रणवीर सिंह निक्का पर निशाना साधा है।

महाजन ने भाजपा को आडे हाथ लेते हुुए कहा कि दोनों जनता के हितेषी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की योजनाओं पर अपने नाम की पट्टिका लगाकर श्रेय लेने की कोशिश करना ही एकमात्र उपलब्धि भाजपा विधायक की रही है। महाजन ने कहा कि यदि जनता उन्हें इस बार अपना प्रतिनिधि चुनती है। तो वह क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्र के युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में भरपूर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करेंगे।

महाजन ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि सत्ता में आने के बाद पुरानी पेंशन योजना की बहाली, युवाओं के लिए पांच लाख नौकरियां, महिलाओं के लिए हर माह 1500 की राशि, 680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना के साथ दस अन्य गारंटी दी हैं। जिन्हें सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी पर शिक्षा मंत्री ने बोला तीखा जुबानी हमला

महाजन ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार होते हुए भी जनता राहत के लिए तरसती रही। महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग किसान, मजदूर, कर्मचारी, महिलायें और फोरलेन प्रभावित अपने हकों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन सत्ता के नशे में मस्त सरकार आए दिन उन पर अपने फैसले थोप कर उनका उपहास करती रही लेकिन अब चुनावी बिगुल बज चुका है।

भाजपा का हिसाब चुकता करने के लिए जनता तैयार है। कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और भाजपा सरकार की विदाई तय है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने जा रही है। नूरपुर से भी जनता के सहयोग से जीत का परचम लहराया जाएगा और विकास की गाड़ी को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व प्रधान विशंभर दास, सेल के जनरल सेक्रेटरी अर्जुन सिंह, अमर सिंह, पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर जरम सिंह, यूथ कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रवीन शर्मा, बूथ कमेटी अध्यक्ष राज कुमार, पूर्व वार्ड मेंबर पिरथी सिंह मौजूद रहे।
संवाददाताः-विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।