टांडा में सुपर स्पेशिलस्ट विभाग के बाद अब कैंसर रोगियों की ओपीडी भी बंद : अजय महाजन

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

कोविड-19 के चलते हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने टांडा में पहले सुपर स्पेशिलस्ट विभागों को बंद कियाए अब कैंसर विभाग को बंद कर दिया है। इससे यहां आने वाले इनसे संबंधित रोगियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं, मजबूरी में पीजीआई चंडीगढ़ और आईजीएमसी शिमला जाना पड़ रहा है। कोरोना काल में आम जनता के लिए सही नहीं है। यह बात हिमाचल कांग्रेस कमेटी के जिला कांगड़ा के अध्यक्ष अजय महाजन ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। महाजन ने कहा कि हिमाचल सरकार का यह निर्णय मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि उप मंडलीय क्षेत्नों में खाली पड़े सिविल अस्पतालों का कुछ भाग कोविड-19 में तब्दील कर देना चाहिए ताकि उस क्षेत्र के लोगों को टांडा का रुख न करना पड़े। इससे टांडा के डॉक्टरों , नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ इत्यादि का बोझ भी कम होगा तथा वह अपने रोगियों का इलाज भी सही ढंग से कर सकेंगे। महाजन ने कहा कि यहां कई माह से एम आर व सी टी स्कैन की मशीनें खऱाब पड़ी है। इससे लोगों को भारी भरकम राशि देकर निजी अस्पतालों का रुख़ करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जयराम जब सीएम बने तो उन्होंने टांडा का दौरान कर यहां नई मशीनों को लगाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई। महाजन ने कहा कि कैंसर के रोगियों ने कई माह पूर्व ही किमयोथएपी व रेडियोथैरेपी की तिथियां टांडा मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग से ली हुई थी जिन्हें अब निराशा हाथ लग रही है तथा उन्हे पीजीआई चंडीगढ़ या आईजीएमसी शिमला जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।