मुकेश के बयान पर अजय राणा ने किया पलटवार

आरपी नेगी। शिमला

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री द्वारा सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ बयानबाजी पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने जमकर पलटवार किया है। अजय राणा ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष की बोलियों से ऐसा लगता है कि वे गंगा स्नान कर शुद्ध हो गये हैं। अब कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी गलतियों को अफसरों के सिर मढ़ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले कह रहे थे कि अफ़सर सरकार के कंट्रोल में नहीं हैं। अब कह रहे कि अफसरों को डरा रहे हैं। मुकेश आप की बातों में क्या तारतम्य है या नहीं? इन सब से यह प्रतीत होता है कि आप भ्रम में हैं । भ्रम की स्थिति न अपने लिये ठीक होती है और न ही समाज के लिये।आप जितना जल्दी हो सके इस भ्रम की स्थिति से बाहर निकल जाये।

अजय राणा ने कहा कि आप जब उद्योग मंत्री थे तो अफ़सर लाखों रूपये लेते बद्दी में पकड़े जाते थे न? ये उपदेश उस समय कहां थे? क्या शब्द इतने निरर्थक हैं कि अपने ऊपर बात आये तो वे गौण हो जाते हैं? यह कहां की पढाई है साहेब!

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में क़दम-क़दम पर माफिया थे उन पर कुछ बोले आप? आप कह रहे हैं कि माफिया ही माफिया हैं। कहां है ये माफिया ? आप नेता प्रतिपक्ष है उन्हें विधान सभा के पटल पर रखिये। वहां रखने से क्यों घबराते हैं? क्यों कि वहां आप की पोलें भी जग जाहिर होंगी। आप यह मात्र एक तरफा अखबारी कलां बाजियां कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं जो ठीक नहीं है।

ठाकुर जयराम सरकार बढ़िया काम कर रही है। हकीकत यह कि आप को अपना भविष्य अंधकार मय दिख रहा है। इसलिये आप अनाप-शनाप मन मुखी बातें हांक रहें हैं।