राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने परिवार सहित मां चामुंडा के दर नवाया शीश

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
प्रदेश के प्रथम नागरिक व प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध व प्राचीन तीर्थ स्थल माता चामुंडा मंदिर नंदीकेश्वर धाम में नव वर्ष के उपलक्ष में सपरिवार दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर न्यास की तरफ से मंदिर के पुजारी ओम व्यास ने विधिवत व मंत्रोचार से मंदिर प्रांगण में उनसे माता चामुंडा की पूजा करवाई। इसके उपरांत मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें चामुंडा माता की प्रतिमा व चुनरी भेंट स्वरूप दी।

इस अवसर पर नंदीकेश्वर धाम चामुंडा के ट्रस्टी मनु मुनीष सूद, संसार चंद, कैलाश वालिया, परसराम ,अजीत आदि ने मंडल परिसर में राज्यपाल महोदय का स्वागत किया व उनको मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने राज्यपाल महोदय से मंदिर न्यास की तरफ से मांग करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में भव्य व सुंदर गर्भ गृह का निर्माण व 60 मीटर लंबी गुंबद के लिए बजट का प्रावधान विशेष रूप से किया जाए।

जिससे राज्यपाल महोदय ने मांगते हुए लिखित पर रूप राज भवन भेजने का कहा तथा जो भी संभव होगा उसका आश्वासन देते हुए राज्यपाल महोदय ने मंदिर ट्रस्ट को विश्वास दिलाया इस अवसर पर मंदिर के शास्त्री महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश शर्मा वह मंदिर न्यास के जेई सुरेश जी भी उपस्थित रहे मंदिर न्यास की तरफ से राज्यपाल महोदय के सम्मान में चाय नाश्ते का भी व्यवस्था की गई थी ।