लोकतंत्र की ह*त्या करने वाली बीजेपी पार्टी खुद ही फंसी अपने बुने हुए जाल में

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त नियुक्ति पत्र मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार प्रवक्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए कहां है की भाजपा की नीति, नियम और नियत में खोट है। इनकी करनी और कथनी में दिन-रात का अंतर है भाजपा की पूर्व सरकार और केंद्र की वर्तमान बीजेपी सरकार महिला वर्ग, किसान वर्ग नौजवान बेरोजगार वर्ग और कर्मचारी वर्ग और OPS विरोधी है। इसका ताजा ही उदाहरण है की हमारी महिलाओं को 1500 देने और फार्म भरवाने के लिए ,उन्हें रुकवाने के लिए माननीय चुनाव आयोग और माननीय महामहिम गवर्नर साहब के पास पहुंच गए। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं चुनाव आयोग का की जिन्होंने महिलाओं की पीड़ा को समझा और और बीजेपी की नकारात्मक सोच को तार-तार करते हुए फार्म भरवाने की इजाजत दे दी।

 

बीजेपी इतना नीचे गिर जाएगी यह सोचा नहीं था जय राम ठाकुर विपक्ष के नेता हैं लेकिन विपक्ष की भूमिका को भूल चुके हैं। इन्होंने अंदर सरकार को तोड़ने की साजिश और लोकतंत्र की हत्या करने का जो प्रयास किया है। वह खुद ही इस जाल में फंस चुके हैं यह जो लोकसभा के साथ साथ विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं यह बीजेपी की साजिश रचने की देन है लोकतंत्र द्वारा चुनी हुई सरकार को गिरा ने का प्रयास करना शर्मनाक है। हिमाचल प्रदेश वैसे ही आर्थिक तंगी से और बदहाली के दौर से गुजर रहा है क्योंकि बीजेपी की पूर्व सरकार ने जब सत्ता कांग्रेस को सौंपी थी तो खजाना खाली और कर्जा बहुत कर दिया था अब पुना विधानसभा के चुनाव होने हैं। मीडिया कोऑर्डिनेटर और प्रदेश के प्रवक्ता ने जोरदार तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार जनमत की सरकार पूरे 5 साल चलेगी यह जो हसीन मुंगेली लाल के सपने देख रहे हैं। हमने जो वायदा किया है। उसे हमारे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धरातल में जो योजनाएं और गारंटियां दी हैं।

 

उनमें से हमने कर्मचारियों को OPS दे दिया है। महिलाओं के फॉर्म भर रहे हैं और इनको 1500 भी पिछले दो महीने का भी दिया जाएगा सुखआश्रे की योजना, जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है। सरकार ही उनकी माता-पिता है यह हिमाचल प्रदेश में पहला कानून बनाया गया है और देश में भी हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है। जहां यह कानून बना है अब जो भी गारंटियां हैं। चुनावों के बाद एकदम से पूरी कर दी जाएंगी। कांग्रेस की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। लोकसभा की चारों सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर कांग्रेस का ही कब्जा होगा और बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी। पंडित अशोक हिमाचली ने चुटकी लेते हुए कहा है की जयराम अब आप आराम करिए क्योंकि आम गरीबों के मसीहा जननायक जन-जन के नेता जमीन से जुड़े हुए साधारण व्यक्तित्व मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले 5 साल में भी रिपीट होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...