नगर निगम के पूर्व पार्षद इंदरजीत सिंह ने लगाए मतदाता सूची में छेड़छाड़ के आरोप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर तैयार की जा रही मतदाता सूची पर लोअर बाजार के पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह ने सवाल खड़े किए है और समय पूरा होने के बाद मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अंतिम दिन था और शनिवार को एक बजे तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का समय दिया गया था।

लेकिन उसके बाद में भी लोअर बाजार के हलवाई की दुकान के 20 लोगों के नाम मतदाता सूची में डाले गए जबकि शनिवार को 5 बजे तक उनका आवेदन नही आया था  और मतदाता सूची के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है और कार्यवाही की मांग की गई है। यदि इसकी जांच नही की जाती है वो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने से पीछे नही हटेंगे।