गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल को आईपा द्वारा किया गया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

भारतीय पब्लिक स्कूल अंबाला के प्लेनेटोरियम में ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन ने शिक्षा पदम सम्मान समारोह का आयोजन किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 650 प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल, डायरेक्टर और चेयरमैन को शिक्षा पदम सम्मान से सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में देश भर से 800 शिक्षाविदों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश से मात्र 3 प्रिंसिपल और 4 डायरेक्टर का ही चयन हुआ था। जिसमें गैलेक्सी पब्लिक स्कूल भी एक था। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर गुलशन कुमार और प्रिंसिपल अनुराग शर्मा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गृह मंत्री अनिल विज को शिरकत करनी थी लेकिन किसी कारणवश वह कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए।

उनके भेजे गए संदेश को डॉ प्रोमिला कौशल ने पढ़ा। विज ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षक ही शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र को अंधकार से उजाले की ओर ले जा सकते हैं। देश भर से आए जाने-माने स्पीकर ने सभी को इनोवेटिव आइडिया से शिक्षा स्तर को ग्लोबल लेवल तक ले जाने की बात बताई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुई। बाद में कार्यक्रम के एंकर विशाल जिंदल ने अपने चिर परिचित अंदाज से समा बांधा। कार्यक्रम के अंत में नवदीप भारद्वाज ने सभी प्रिंसिपल, डायरेक्टर, चेयर पर्सन को मुबारकबाद दी तथा भविष्य में भी शिक्षा को लेकर अच्छा कार्य करते रहने की उम्मीद जताई।