परमाणु हथियारों की ईरान की चाहत पर अमेरिका लगाएगा ब्रेक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

ईरान की परमाणु हथियारों की चाहत से अमेरिका सहित कई देशों का खतरा बढ़ रहा है। इससे निपटने के लिए यूएस अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ईरान के परमाणु कार्यक्रम में चल रही प्रगति को देखते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि वह अपने मकसद में कामयाब ना हो पाए। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने ईरान के मकसद से निपटने के लिए एक टीम तैयार की है, जो अन्य विकल्पों के लिए भी कार्य करेगी।

यह भी देखें : शिक्षा पर लगा सवालिया निशान! छात्रों से बोला शिक्षक-‘पास किया जाता है पास होते नहीं है’

बता दें कि ईरान लगातार इस बात को नकारता रहा है कि वह परमाणु हथियार बनाना चाहता है। वह बार-बार यही कह रहा है कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु तकनीक में निपुण होना चाहता है। उधर, पश्चिमी देश भी ईरान के परमाणु हथियार बनाने की कोशिशों को लेकर चिंतित हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 2015 में हुए परमाणु समझौते को फिर से लागू करना चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम की रफ्तार को कम करना चाहते हैं।