धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज के लोगों को हमीरपुर प्रशासन ने रोका, शहर में लगा जाम

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन के लोगों की गाड़ियों को जिला हमीरपुर के पक्का भरो में रोक लिया गया। सवर्ण आयोग से जुड़े संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर तपोवन विधानसभा के बाहर धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आज यानी शुक्रवार से 13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र धर्मशाला में शुरू हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों का बड़ा काफिला एनएच मार्ग से गुजरने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता था। ऐसे में पुलिस ने पक्का भरो से ही इन्हें डाइवर्ट करने का फैसला लिया। इसके लिए पक्का भरो के पास पुलिस दल को तैनात किया गया है, लेकिन सवर्ण समाज के लोग सुजानपुर रूट से जाने को तैयार नहीं था। इसी बीच एनएच मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया तथा सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। सुबह करीब 3:30 बजे लगा जाम 5:30 बजे के बाद जाकर खुला है। इस दौरान कई एचआरटीसी की बसें और सुबह सप्लाई के लिए निकलने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे।

यातायात प्रभावित होने की आशंका के चलते काफिले को पक्का भरो के पास रोका गया। मौके पर काफी अधिक संख्या में पुलिस कर्मचारी पहुंचे, लेकिन सवर्ण समाज का यह काफिला रूट डायवर्ट नहीं करना चाहता था। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया। हालांकि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार पुलिस रूट डायवर्ट क्यों करवाना चाहती है। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई।तपोवन में विधानसभा के 13वें सत्र में 5 बैठकें होंगी। शीतकालीन सत्र में कुल 576 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। जिसमें तारंकित प्रश्नों की संख्या 388, जिसमें 307 ऑनलाइन व 81 ऑफलाइन और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 188 है जिसमें 108 ऑनलाइन व 80 ऑफलाइन सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से तपोवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं हो सका था।