हिमाचलः बारूदी ब्लास्टिक में लापरवाही बरतने पर कंपनी पर केस दर्ज

उज्जवल हिमाचल। नाहन

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से सड़क निर्माण के लिए की जा रही ब्लास्टिंग कि मलबे की चपेट में एक मोटरसाइकिल दंपत्ति व उनका बच्चा आ गया था, जो कि गंभीर रूप घायल हो गए थे। जिसके बाद सिरमौर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जिला सिरमौर में उत्तराखंड सीमा के समीप एनएच के कर्मचारी ब्लास्टिंग कर चट्टानों को तोड़ रहे थे।

इसी दौरान वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार ब्लास्टिंग से हुए मलबे की चपेट में आ गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को रोनहॉट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया तथा उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के लेमन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर अभी तीनों उपचाराधीन है। घायल दंपत्ति उत्तराखंड के देहरादून जिला के रहने वाले थे।

जो कि रोनहाट से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे कि मिनस के समीप एनएच के कर्मचारियों द्वारा किए गए ब्लास्टिंग की चपेट में आ गए। मीडिया द्वारा मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने 3 दिन बाद शिलाई पुलिस ने एनएच का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस थाना शिलाई के प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने बताया कि एन एच 707 का निर्माण कर रही निजी कंपनी के खिलाफ बारूदी ब्लास्टिंग के दौरान लापरवाही बरतने का मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।