CM जयराम ठाकुर द्वारा करोड़ों की राशि कांगड़ा के लिए स्वीकृत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में गांव व शहर की सड़कों की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दो करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा व पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि बोहड़ क्वालू के एंबुलेंस रोड से कोठरु रोड को दुरुस्त करने के लिए एक लाख रुपए, ललेहड़ रोड के लिए 75 हजार रुपए, त्यार रोड व ब्रिज के लिए 2 लाख रूपए, रजियाना डेढ़ लाख रुपए खास में ओपन जिम के लिए, समीरपुर खास रोड व ब्रिज के लिए 75 हजार रुपए, त्यारा रिटेनिंग वॉल के लिए 75 हजार रुपए, कांगड़ा वार्ड नंबर 3 इंटरलॉक टाइल के लिए एक लाख, कांगड़ा वार्ड नंबर 9 इंटरलॉक टाइल के लिए एक लाख 25 हजार रुपए, कांगड़ा वार्ड नंबर 8 में इंटरलॉक टाइल के लिए एक लाख 25 हजार रुपए, वार्ड नंबर 9 इंटरलॉक टाइल के लिए एक लाख रुपए, नगर परिषद मैदान ड्रेसिंग रूम नगर परिषद मैदान के लिए एक लाख 25 हजार रुपए, वार्ड नंबर 8 में इंटरलॉक टाइल के लिए 1 लाख रुपए, वार्ड नंबर 1 में इंटरलॉक टाइल के लिए एक लाख रुपए, वार्ड नंबर 4 के रोड को दुरुस्त करने के लिए इंटरलॉक टाइल के लिए एक लाख 25 हजार रुपए, भढ़ियाडा पंचायत में इंटरलॉक टाइल डालने के लिए एक लाख 25 हजार रुपए,  पृई पंचायत के रोड को दुरुस्त करने के लिए 2 लाख रुपए व राजोल पंचायत में पुक पाथ से पनीरी बस्ती वॉर्ड  नंबर 5 मोहाल के लिए एक लाख रुपए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवीकृत करवाएं।
वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, पूर्व विधायक  चौधरी सुरिंदर काकू व  प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के लिए जो करोड़ों की योजना स्वीकृत की है वह यहां के लोगों के लिए यह कार्य संजीवनी का काम करेगी।
इसके लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि कांगड़ा में प्रदेश सरकार द्वारा इन गांव के रोडों की व्यवस्था को सुंदरीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जो भी कांगड़ा के लिए मांगा उन्होंने उससे ज्यादा दिया है व आज कांगड़ा में ऐसा कोई गांव नहीं है या ऐसा कोई मोहल्ला नहीं है जहां प्रदेश सरकार के विकास का पहिया नहीं पहुंचा हो।
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर भाजपा की सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कांगड़ा विधानसभा में दौरा होने वाला है और इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे जोकि कांगड़ा विधानसभा वासियों के लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश में विकास को निरंतर गति दे रहे हैं जिसका फायदा हर एक व्यक्ति को घर द्वार मिल रहा है।