शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र में लंगरों पर रहेगा प्रतिबंध, बिना मास्क, बिना पर्ची नो एंट्री

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 7 अक्तूबर से शारदीय अश्विन नवरात्र शुरू होने वाले हैं, जिसके चलते मंदिर प्रसाशन द्वारा सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। हर तरफ व्यवस्था चाक-चौबंद होगी और बिना मास्क मंदिर में प्रवेश नहीं हो पाएगा। कोरोना के चलते लंगरों पर प्रतिबंध पहले ही तरह ही रहेगा। कोई भी लंगर व्यवस्था ज्वालामुखी में देखने को नहीं मिलेगी और बिना पर्ची भी मंदिर में दर्शनों को अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी एसओपी के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे।

इस बाते में एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि 7 अक्तूबर से लगने वाले अश्विन शारदीय नवरात्र ज्वालामुखी में बड़ी धूमधाम और एसओपी का पालन करते हुए विधिवत रूप से मनाए जाएंगे और बिना पर्ची बिना मास्क मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए दोनों डोज का कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट या कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी पर्ची बनाई जाएगी। ज्वालामुखी प्रसाशन सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधाओं को देने के लिए तैयार बैठा है और माता ज्वाला के आशीर्वाद से इस बार भी नवरात्र सुख शांति से संपूर्ण हों यही कामना है।