शिमला में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राजधानी शिमला में पर्यटकों की मौजूदगी से से पूरी तरह से फिर से गुलजार हो गया है। कोरोना के मामले कम होने और नियमों में ढील मिलते ही बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। शिमला में होटलो में ऑक्यूपेंसी भी 80 फीसदी पहुच गई है ऐसे में मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों को भी राहत मिल रही है। कोरोना के चलते पर्यटक काफी कम तादात में शिमला आ रहे थे लेकिन अब कोरोना के मामले कम होने से पर्यटको ने भी पहाड़ो का रुख करना शुरू कर दिया है।

वीकेंड पर शिमला के माल रोड ओर रिज मैदान पर पर्यटको का जमावड़ा लगा रहा और पर्यटक रिज पर फ़ोटो खिंचवाते ओर यहां के ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। शिमला पहुंचे पर्यटको का कहना है कि कोरोना की वजह से काफी समय से घरो से बाहर नही निकल पा रहे थे लेकिन अब कोरोना के मामले कम हो रहे है ओर शिमला घूमने पहुचे  है। शिमला में मौसम काफी अच्छा है और यहां घूमने में मजा आ रहा है ओर दो तीन यहां रहने के बाद वापिस लौट जाएंगे।

पर्यटको का कहना है कि कोरोना से अभी भी डर लग रहा है लेकिन वे पूरी ऐहतियात बरत रहे है और मास्क पहन कर घूम रहे है। वंही शहर के कारोबारी भी खुश नजर आ रहे है। कोरोना की वजह से पर्यटन कारोबार ठप्प हो गया था लेकिन पर्यटको की आमद बढ़ने से कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिल रही है। कारोबारियों का कहना है कि कुछ दिनों से पर्यटक काफी तादात में आ रहे है जिससे अब कारोबार पटरी पर लौट रहा है।