बड़े हादसे को दे रहा न्योता जर्जर बिजली का खंभा

चैन सिंह गुलेरिया। जवाली

विद्युत विभाग जवाली के अधीन आने वाले कई बिजली के खंभे जर्जर हो चुके हैं जिनमें से कई खंभे लोहे के शिकंजे लगाकर खड़े किए गए हैं तो कई वैसे ही अनहोनी घटना को न्यौता दे रहे हैं। अधिकतर ट्रांसफार्मर के लगाए गए लोहे के ढक्कन भी खराब हो चुके हैं जोकि खुले ही रहते हैं तथा ऐसे में कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। बिजली विभाग इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है तथा सुस्त कार्यप्रणाली में कार्य कर रहा है। बिजली विभाग जवाली के मुख्य गेट के सामने ही 11 केवी लाइन का एक खंभा तारों के सहारे ही हवा में लटका हुआ है।

इस खंभे के पैर उखड़ चुके हैं तथा बीच से खंभा टूट चुका है जिसको लोहे के एंगल लगाकर सीधा किया गया है तथा यह खंभा कभी भी किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है। यह खंभा काफी समय से ऐसे ही हवा में लटका हुआ है और ऐसा मालूम होता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। राजा का तालाब-जवाली मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं तथा ऐसे में अगर यह खंभा गिरता है तो इसकी हाई वोल्टेज तारों की चपेट में कई वाहन व दुकानदार आ जाएंगे और बेमौत ही काल का ग्रास बन जाएंगे। सड़क किनारे खड़ा यह हाई वोल्टेज तारों वाला जर्जर खंभा यमदूत ही दिखता है।

बिजली विभाग जवाली इस खंभे को ठीक करवाने की बजाए कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है जोकि जानबूझ कर जागना ही नहीं चाह रहा है। यह खंभा बिजली विभाग कार्यालय जवाली से मात्र 25-30 मीटर की दूरी पर है। इस खंभे के आसपास के दुकानदारों सहित लोगों का कहना है कि हमारा सारा ध्यान इस खंभे की तरफ ही रहता है तथा डर के मारे अपने काम की तरफ अपना ध्यान देने में असमर्थ रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग जवाली से मांग की है कि इस खंभे को हटाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस बारे जवाली के विद्युत विभाग जवाली के एसडीओ राजेश धीमान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इसका टेंडर हो चुका है और बहुत जल्द इस जर्जर खंभे को बदल दिया जाएगा।