प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में कूड़ा करकट करता है श्रद्धालुओं का स्वागत 

दिनेश धीमान। इंदौरा

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ जहां कई राज्यों के श्रद्धालु माथा टेकने आते है अतः मंदिर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं का स्वागत मंदिर के आस पास फैले गंदगी के ढेर करते हैं। ज्ञात रहे कि यहां एक मार्च को राज्य स्तरीय शिवरात्रि का आयोजन किया गया था अतः बाहरी राज्यों से व स्थानीय लोगो द्वारा भंडारे लगाए गए थे।

जिसकी एवज में मंदिर कमेटी द्वारा उनसे लाखों रुपये लिए जाते है किन्तु शिवरात्रि को 20 दिन बीत जाने के बावजूद मंदिर के चारों तरफ डिस्पोजल कप ,गिलास ,प्लेट आदि बिखरे पड़े है जो मंदिर कमेटी पर सवाल खड़े करता है कि अगर लाखो रुपये किराया लिया जाता है तो सफाई कोन करवाएगा वही मेला अधिकारी एसडीएम इंदौरा ने भी इसका संज्ञान लेना उचित नही समझा