आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिड-डे मील वर्करों ने निकाली रोष रैली

अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ में सीटू के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मिड डे मील वर्करों ने निकाली रोष रैली। नालागढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से एसडीएम परिसर तक निकाली रैली। इस रैली के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और एसडीएम के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

सीटू के जिला सोलन के जिला सचिव ने बताया की राष्ट्रीय सत्र पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के आवाहन पर पूरे देश में दो दिन की हड़ताल है। इस के संदर्भ में में उद्योगों में काम करने वाले मजदूर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिड डे मील कर्मचारी ने एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने हालही में श्रम कानूनों बनाए गए है उन में मजदूरों के अधिकारों की कटौती करदी गई है। और उद्योगपतियों और ठेकेदारों को लाभ दिया है। तो उनकी यह मांग है की इन कानूनों को रद्द किया जाए और जो मजदूर के हित में कानून है वह लागू किए जाए।

जिला सचिव ने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मजदूरों के वेतन में ₹50 बढ़ोतरी की है जोकि बहुत कम है। उनका कहना है की जो वेतन 10,500 है उसे बढ़ाकर 26हजार 500 करना चाहिए। जो मजदूर, मिड डे मील कर्मचारी एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उनका वेतन आज की महंगाई के मुकाबले बहुत कम है उनका वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग रखी है ओर उनको सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।