एंजेल स्कूल की लड़कियों ने दसवीं के नतीजों में मारी बाजी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
सीबीएसई के द्वारा बुधवार को दसवीं के नतीजे घोषित किए गए।इसमें एंजेल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर के बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सरू कौशल ने कहा सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 50 के बच्चों ने अपना भाग्य आजमाया था। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ पास हुए हैं और परीक्षा परिमाण 100 प्रतिशत रहा है। सरू कौशल ने कहा पहले स्थान पर ऋषिता ने 92.4 प्रतिशत अंंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं  दूसरे स्थान पर कोमल , तीसरे स्थान पर लिजा और प्रियंका रही।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने दसवीं के शानदार नतीजों के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों और बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके अच्छे भविष्य की कामना की है। प्रथम स्थान पर रहने वाली ऋषिता ने कहा कि भविष्य में वे  सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है और देश की सुरक्षा के लिए एक उपयोगी सॉफ्टवेयर बनाना चाहती है।