यूजीसी की गाइडलाइन को वापस लेने की एनएसयूआई ने की मांग

सुमित राठौर। हमीरपुर

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अगुवाई में संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हमीरपुर के गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान यूजीसी की गाइडलाइन को भी जलाया और इन गाइडलाइन को वापस लेने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है। ।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को यूजीसी गाइडलाइन वापस लेनी होंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में प्रदेश सरकार छात्र हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है एनएसयूआई लंबे समय से छात्रों को प्रमोट करने तथा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 10% अतिरिक्त अंक देने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य कई राज्यों में एनएसयूआई की मांग को सरकारों ने मान लिया है लेकिन हिमाचल प्रदेश में मांग को नहीं माना जा रहा है इसी कड़ी के तहत हमीरपुर के गांधी चौक पर बुधवार को यूजीसी की गाइडलाइन को जलाकर विरोध जताया गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश भर में इस तरह के प्रदर्शन एनएसयूआई के माध्यम से किए जा रहे हैं प्रदेश सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है हालांकि सरकार की तरफ से कुछ राहत विद्यार्थियों को दी गई है लेकिन छात्र संगठन इस राहत से खुश नहीं हैं । छात्र नेताओं का मानना है कि कोरोना के संकट काल में जीवन बचाना सबसे बड़ी चुनौती है ऐसे में सरकार को छात्र हितों को ध्यान रखना चाहिए।