अनिल देशमुख को आज विशेष अदालत में किया जाएगा पेश

उज्जवल हिमाचल। मुंबई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को आज विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले उन्‍हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। देशमुख 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में है। ईडी देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआइ ने अप्रैल, 2021 में तत्कालीन मंत्री पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (71) को बीते सोमवार देर रात 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था। देशमुख ने इस मामले में ईडी की ओर जारी किए गए कई समन के बावजूद वह वहां पेश नहीं हुए थे, लेकिन बांबे हाई कोर्ट द्वारा बीते सप्‍ताह उन्हें रद करने से मना करने के बाद, वह सोमवार को एजेंसी के सामने हाजिर हुए।

यहां की एक अदालत ने उन्‍हें 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। अदालत को ईडी से मिली जानकारी के अनुसार अनिल देशमुख मनी लांड्रिंग के अपराध में शामिल था। रिमांड नोट में केंद्रीय एजेंसी ने राकांपा पर 100 करोड़ रुपए के संग्रह का आरोप लगाया है।