सीएम से लेकर सांसद व मंत्रियों ने मुझे प्रताडि़त किया: अनिल शर्मा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के सदर से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपने दिल के दर्द को बयां किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बात का पता इसी से चलता है कि बीते दिनों में किस प्रकार सीएम से लेकर सांसद व मंत्री भी मुझे और मेरे परिवार को मंचों से भी प्रताडि़त करने से पीछे नहीं रहे हैं।

विधायक का आरोप, सरकार ने मंडी की जनता से किया धोखा

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मंडी सदर में कोई भी नया काम शुरू करने तक में अभी तक असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि सदर में मात्र वहीं काम आज सरकार शुरू कर रही है जिनकी प्लानिंग उन्होंने पूर्व की सरकारों के समय में की थी। उन्होंने कहा कि मंडी जिला से सीएम बनने से लोगों में काफी आशा थी लेकिन प्रदेश सरकार ने राजनीतिक तौर पर मंडी सदर की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मंडी सदर में तीन वर्षों में कोई भी नया काम करवाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। इसके साथ ही सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात का भी मलाल है कि उन्होंने जब से मंत्री पद छोड़ा उसके बाद से सदर हल्के में विकास के कार्य अटके व लटके पड़े हैं। मंडी की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे पार्किंग, शापिंग कांप्लेक्स, मंडी में बनने वाले घाट व लेक के कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया गए हैं। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस बारे में बात कि गई तो उन्होंने अधिकारियों के सामने ही मुझे होम वर्क करके आने की सलाह दे दी।

मेरे पर अनुभव, सरकार चला सकता हूं
अनिल शर्मा ने सरकार के मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि वह कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की सरकारों में चार बार विधायक व तीन बार मंत्री रह चुके हैं ऐसे में मेरे पास सरकार चलाने का अच्छा अनुभव भी है।