पशु विज्ञान अध्यापक संघ पालमपुर ने मेनका गांधी द्वारा की गई उत्तेजक टिप्पणी का खंडन किया

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान अध्यापक संघ, पालमपुर ने समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा पशुपालन व्यवसाय एवं पशु चिकित्सकों से संबंधित उत्तेजक टिप्पणी का खंडन किया है। संघ के महासचिव डाक्टर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप में पूर्व केंद्रीय मंत्री बार-बार पशु चिकित्सक को अभद्र भाषा में धमका रही है तथा अपमानजनक शव्दों का प्रयोग कर रही हैं जो न केवल पशु चिकित्सकों बल्कि स्वयं संसदीय कार्य प्रणाली के लिए भी शर्मनाक बात है। भारतीय पशु चिकित्सा संघ के आह्वान पर आज 23 जून को संस्थान के पशु चिकित्सकों एवं छात्रों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया, एवं पशु चिकित्सकों की एकता का परिचय दिया । श्रीमती मेनका गांधी ने जिस प्रकार से अत्यंत ही निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संघ की मांग है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।