युवा कांग्रेस ने मिठाई बांटकर मनाया पूर्व सीएम का जन्मदिन

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला कांग्रेस हमीरपुर, ब्लॉक कांग्रेस बड़सर एवं युवा कांग्रेस बड़सर ने संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगवाई में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता वीरभद्र सिंह का 87वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मैहरे में मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत इस शुभ अवसर पर मिठाई बांटी गई। सरकारी अस्पताल बड़सर और अन्य दो प्राइवेट अस्पतालों ठाकुर नर्सिंग होम व परम अस्पताल मैहरे में बड़े पैमाने पर मरीजों व तीमारदारों को फल, जूस व मिठाई कांग्रेस सदस्यों द्वारा बांटी गई। बड़ी संख्या में उपस्थित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों तथा युवा कांग्रेस के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर आधुनिक हिमाचल प्रदेश के निर्माता के रूप में जाने वाले वीरभद्र सिंह की दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

उपस्थित सदस्यों में प्रदेश के इस जननायक के समय में हुए बेमिसाल विकास कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया और खासतौर पर बड़सर क्षेत्र में हुए चोहमुखी विकास कार्यों, जिनमें बड़सर में एसडीएम ऑफिस की स्थापना करना, ज्यूडिशियल कोर्ट का आना, ढटवाल बिझडी तहसील को अस्तित्व में लाना, बड़सर में कॉलेज लाना, अस्पतालों, सड़कों, पुलों, स्कूलों व पेयजल योजनाओं का जाल उन्हीं के कार्यकाल में फैला है, जहां जिला हमीरपुर आज प्रदेश के विकासशील क्षेत्रों में अग्रणी होने के लिए वीरभद्र सिंह के बतौर मुख्यमंत्री अनथक प्रयत्न रहे हैं।

मैहरे में आयोजित किए गए कार्यक्रम के साथ इस बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अन्य स्थानों बिझड़ी, बयाड़ व मक्कड़ आदि पंचायतों में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्रों में भी फल, जूस व पेयजल का वितरण जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा इस मौके पर किया गया। इस आयोजन में मुख्य भूमिका जिला युवक कांग्रेस महासचिव व ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश मिंटू व मनोज डोगरा मनु की रही। इस आयोजन में जिलाध्यक्ष के साथ मुख्य तौर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कमल पठानिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, सुरजीत सिंह, कृष्ण कुमार, जुगल किशोर ठाकुर, परमजीत शर्मा, जिला महासचिव विपिन ढटवालिया, मनजीत सिंह हैप्पी, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, सचिव मनोज शर्मा ब्लॉक कोषाध्यक्ष रमाशंकर, अनुसूचित विभाग अध्यक्ष कृष्ण चंद युवा कांग्रेस पदाधिकारियों अनिल ठाकुर, सौरव शर्मा, अनुपम, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज शर्मा व अन्य ने भाग लिया। इस तरह के कार्यक्रम जिला के अन्य ब्लॉकों में भी आयोजित किए गए।