सीएम सिक्योरिटी के अधिकारी ने एसपी कुल्लू को मारी लात, आपस में भिड़ी पुलिस

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

भुंतर एयरपोर्ट के बाहर सीएम सिक्योरिटी के एएसपी रैंक के अधिकारी ने एसपी कुल्लू को लात मार दी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी को एएसपी ने सबके सामने लात मार दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिन के कुल्लू दौरे पर हैं। वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भुंतर एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के बाद जब काफिला लौट रहा था तो इस दौरान यह घटना हो गई। फिलहाल अभी किसी बड़े पुलिस अधिकरी का इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है।