विजय अग्निहोत्री ने किया 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन

एमसी शर्मा । नादौन

विधानसभा क्षेत्र के धनोआ गांव के लिए 87 लाख 22 हजार की धनराशि से निर्मित होने वाले सड़क मार्ग का भूमिपूजन करते हुए एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इस गांव को आजादी के 74 साल बीत जाने पर भी सड़क सुविधा मुहैया नहीं थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने लोगों की वर्षों से चली आ रही इस समस्या को दूर करके राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की लंबाई दो किलोमीटर होगी।


निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों की अपनी एक अलग और महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं मानी जाती हैं। इसलिए मौजूदा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सड़कों , पुलों और सुरंगों के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर कार्यान्वित करने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि भले ही पिछले डेढ़ साल का समय कोरोना की वजह से संकट भरा रहा है लेकिन तब भी प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को अवरुद्ध नहीं होने दिया है।

धनोआ गांव के लिए विद्युत विभाग द्वारा स्थापित 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन करते हुए वाईस चेयरमैन अग्निहोत्री ने कहा कि गांवों में विद्युतीकरण के सुदृढ़ीकरण पर नादौन डिवीजन में 45 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करके इसे चाक चौबंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या अब गुजरे जमाने की बात बन कर रह जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस ट्रांसफॉर्मर के शुरू होने पर गांव के करीब पांच दर्ज़न परिवारों को सीधे तौर पर लाभ होगा।


इस अवसर पर प्रधान आशा कुमारी, उप प्रधान अमनदीप, बीडी सी सुनील दत्त, सुलोचना देवी, हंस राज, जगदीश चंद, मोजी राम, बिहारी लाल, निकका राम, वार्ड पंच राम रत्न, मोहन शर्मा, सरस्वती देवी अमर नाथ आदि भी मौजूद रहे।