NH-20 में सड़क किनारे सूखे पेड़ दे रहे मौ*त काे बुलावा

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर चढियार रोड़ से बनोडु तक सड़क किनारे स्थित सूखे पेड़ मौत को बुलावा दे रहे हैं। आज भी ऐसा ही एक सूखा पेड़ बनूरी स्थित गोदरेज शोरूम के पास गिरा जिसकी वजह से ड्यूटी जा रहे एक बाईक सवार को मामूली चोटें आईं और बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि पेड़ के गिरने से करीब एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। इसी के चलते बनुरी निवासी डिम्पल राणा जोकि 2021 से इन सूखे पेड़ों के बारे में प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने भी इन पेड़ों को काटने की अनुशंसा की थी लेकिन अभी भी इस संदर्भ में कुछ नहीं हो पाया है और इससे पूर्व भी एक व्यक्ति इसी क्षेत्र ने सूखे पेड़ के गिरने से जान से हाथ धो चुका है। भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष मनोज रत्न ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले का तुरन्त समाधान करने का आग्रह किया है ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इस संदर्भ में एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेति ने कहा कि वे शीघ्र ही इस मामले को देखेंगी और उन्होंने अपने कार्यालय में स्थित कर्मचारियों को सम्बन्धित फाइल निकालकर अतिशीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...