ऑनलाइन पेंटिंग में दूसरे स्थान पर रहा अनिरुद्ध

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

विवेका फाउंडेशन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनसिंबल पालमपुर में 17 मई को आयोजित ओपन ऑनलाइन अभिव्यक्ति कला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसको कोरोना महामारी में लॉकडॉउन के चलते इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने वाले विभिन्न विद्यालयों के कला अध्यापकों को उनके माता-पिता की अहम भूमिका रही।

प्रतियोगिता के परिणाम में पदम श्री सीबीएसई स्कूल चेन्नई के कक्षा पहली के मनसा को विवेका फाउंडेशन के तीसरी कक्षा के अंश मेहता ने प्रथम स्थान और डीएवी स्कूल के कक्षा तीसरी के अनिरुद्ध शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और विवेका फाउंडेशन के कक्षा एक के अरनव चंदेल वह रिहान ने तृतीय स्थान हासिल किया। विवेका फाउंडेशन स्कूल पालमपुर की तरफ से यह ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमें देशभर के स्कूलों ने भाग लिया था।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1.

इस प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्ग बनाए गए थे, जिसमें पहली क्लास से तीसरी क्लास के वर्ग में अनिरुद्ध शर्मा ने भाग लिया था और देशभर में द्वितीय स्थान हासिल किया। अनिरुद्ध शर्मा की माता शिवाली शर्मा ने बताया कि अनिरुद्ध को बचपन से ही पेंटिंग का शौक है और खाली समय में हमेशा पेंटिंग करता रहता है। शिवाली शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जिसके लिए विवेका फाउंडेशन स्कूल का भी धन्यवाद करती हूं।

तीसरी से छठी कक्षा वर्ग में न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल एरोली नवी मुंबई के अनिकेत सकपाल प्रथम स्थान पर और सेंट पॉल हाई स्कूल बठिंडा पंजाब के कक्षा 5वीं की अक्षदा राणा द्वितीय स्थान पर रही। विवेका फाउंडेशन स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि इसके पीछे हमारा मकसद यही था कि लॉकडाउन में बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाए।

इस तरह पूरे देश भर से 300 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और आज इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगे, ताकि बच्चों की प्रतिभा निखर कर बाहर आ सके।