भाजपाकाल में भ्रष्टाचार को अंदर खाते मिल रहा बढ़ावा : परिश्रुत शर्मा

सुरेंद्र जम्वाल।बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया को-कोऑर्डिनेटर परिश्रुत शर्मा ने भाजपा को भ्रष्टाचार पर घेरते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनकी पार्टी के लोग बार-बार यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि बीजेपी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति से कोई समझौता नहीं करेगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में एक के बाद एक भ्रष्टाचार व रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं।

सबसे पहले बिलासपुर जिला में पीपीई किट घोटाला, सचिवालय में सेनिटाइजर खरीद का मामले ने सरकार की भ्रष्टाचार पर कहीं जा रही बड़ी-बड़ी बातों की पोल खोल कर रख दी है। उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों से मिलीभगत का भ्रष्टाचार को अंदर खाते किस तरह से बढ़ावा मिल रहा है।

वहीं, प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पर पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगा है, जो कि प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है, यह मामले बहुत गंभीर हैं। इस समय पूरा देश और प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित है और हिमाचल में इस तरह के घोटाले भ्रष्टाचार के आरोप शर्मनाक है। परिश्रुत शर्मा ने सरकार से निवेदन किया है कि इन सभी मामलों की सीबीआई जांच हो।