उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
एसएफ़आई जिला इकाई ने सोमवार को सरकार द्बारा शिक्षा पर लगाए जा रहे 18 प्रतिशत जीएसटी पर आपत्ति जताते हुए पूर्बनिर्धारित कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया। बता दें स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए SFI जिला कांगड़ा के विभिन्न महाविद्यालयों की इकाइयों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध दर्ज कराया।
जिला कमेटी कांगड़ा के अध्यक्ष रूपांश राणा तथा सहसचिव पूजा सिंह सहित अन्य ने सरकार से शिक्षा में 18 प्रतिशत जीएसटी वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा शिक्षा बाजार की वस्तु नहीं, जिस पर कर लगा रहे हैं। शिक्षा एक अधिकार है न कि विशेषाधिकार। शिक्षा कोई वस्तु नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण पहलू है। शिक्षा में 18 प्रतिशत GST लगाकर शिक्षा का बाजारीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि सहन नहीं होगा।