पंचतत्व में विलीन हुए शूरवीर अंकेश भारद्वाज, पिता ने बैंड-बाजे के साथ दी अंतिम विदाई

सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर

अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन में शहीद हुए बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के शहीद जवान अंकेश भारद्वाज को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिंम विदाई दी गई। पार्थिव शरीर आते ही वहां शहीद अंकेश भारद्वाज अमर रहे के नारे लगने लगे। शहीद अंकेश की पार्थिव देह के घर पहुंचने से पहले पूरे घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के साथ-साथ घर को शादी समारोह की तरह सजाया गया था। इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ गया।

यहां से राजकीय सम्मान के साथ पार्थिक देह को मुक्तिधाम तक ले जाया गया… शहीद की वीर देह के सम्मान में सैंकड़ों लोगों ने उन्हें नमन किया। वहीं शहीद की अतिंम यात्रा बैंड बाजे के साथ निकली। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर का संस्कार किया गया। शहीद को छोटे भाई आकाश भारद्वाज ने दी मुखाग्नि।

बता दें कि शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह का परिजन तकरीबन 1 सप्ताह से इंतजार कर रहे थे इसी बीच रविवार को पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची तो सभी की आंखें भर आई। इस दौरान बैंड बाजे के साथ बेटे का स्वागत किया गया। शहीद के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

वही पिता ने अपने बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए घर को दुल्हन की तरह सजाया और बेटे को विदा किया। इतना ही नहीं पिता ने भी बेटे के स्वागत के लिए पगड़ी पहन ली थी। उधर, एसडीएम राजीव ठाकुर, डीएसपी अनिल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शहीद को अंतिम विदाई दी।