ऑनलाइन नहीं, स्कूलों में होगी वार्षिक परीक्षाएं

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मार्च माह में प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। परीक्षा देने के लिए स्कूली छात्रों को स्कूलों में जाना ही होगा। वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन न करवाने का कारण कनेक्टिविटी बताया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं और जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं सहित नौवीं और जमा एक की वार्षिक परीक्षा करवाएगा। परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से नहीं करवाया जाएगा।

शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला सूबे के उपशिक्षा निदेशकों और मुख्याध्यापकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के बाद लिया है। मुख्याध्यापकों ने वार्षिक परीक्षाएं स्कूलों में ही करवाने की बात कही है। तर्क दिया कि कई क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल सहित कनेक्टिविटी की दिक्कत का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है। इसके चलते कई छात्र परीक्षाएं देने से भी वंचित रह रहे हैं।


स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पहले हुई परीक्षाओं में कई क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को लेकर दिक्कतें आई हैं। प्रदेश के उपशिक्षा निदेशकों और मुख्याध्यापकों ने भी परीक्षाओं को ऑनलाइन न करवाकर स्कूलों में करवाने की बात कही है।