संतरे के दाम कम मिलने पर किसानों में पनपा रोष

भूषण शर्मा। नूरपुर
इस बार संतरे की फसल बहुत ही अच्छी हुईं है।फसल अच्छी होने के कारण किसानों में खुशी की लहर थी और सोचा कि फसल अच्छी होने के कारण इस बार संतरे के दाम भी अच्छे मिलेंगे, लेकिन दुख की बात है कि संतरा बाजार में 50 रुपये किलो बिक रहा है और किसानों से वही संतरा 10 रुपये के हिसाब से उठाया जा रहा है। किसान जोगिंद्र पठानिया,राहुल,अमित,रुचि,अंकुश आदि ने कहा कि हमारा 50-60 पौधों का बाग़ है।फल भी अच्छा लगा हुआ है। जब हम बेचते हैं तो यह केवल सात आठ रुपये किलो में बिक रहा है और यही संतरा बाजार में 40-50 रुयये का किलो बिकता है। जब कि हमें किराया, संतरा तोड़ने का खर्चा भी देना पड़ता है।
हमारी सरकार से अपील है कि कृषि के साथ साथ इस पर भी ध्यान दें और हमारी मदद करें। रिट गांव के बागवान जोगिंदर पठानिया ने बताया कि हमारे 50-60 पौधो का संतरे का बागीचा है और इस बार हमारे यहां फसल भी अच्छी हुई है पर हम जब संतरा बेचने जा रहे हैं तो हमारा संतरा मंडी में सात आठ रुपए किलो बिक रहा है। जबकि यही संतरा कोई भी व्यक्ति बाजार में खरीदता है तो उसे चालीस-पचास रुपये किलो मिलता है।बागवान किसान को लेबर किराया समय समय पर पौधौ की देखभाल का खर्चा करना पड़ता है।
हमारे से कम रेट लेकर कस्टमर को भी सस्ता नही मिलता है। इसमें जो ज्यादा मुनाफा कमाता उसकी ओर आज तक किसी भी सरकार या संस्था का ध्यान नहीं गया। अगर बागवान का संतरा सस्ता बिक रहा है तो कस्टमर को भी सस्ता मिलना चाहिए।पर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और बागवान किसानों की दिन प्रतिदिन हालत खस्ता हो रही है। हमारी सरकार से अपील है की हमारे जैसे बागवान किसान की समस्या पर भी ध्यान दें।ताकि बागवान किसान को भी उनका सही हक मिल सके।