द्रोणाचार्य कॉलेज में वार्षिकोत्सव नवरंग का समापन, मुख्यतिथि ने नवाजे मेधावी

Annual festival Navarang ends at Dronacharya College, the chief guest felicitates the meritorious

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में दो दिवसीय नवरंग वार्षिक उत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम के आगाज में करतार चंद एसडीएम शाहपुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं समापन समारोह के मुख्यातिथि संजीव कुमार एडिशनल आरसीएस धर्मशाला रहे और डॉ. ओ.एस. के एस सास्त्री ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

दूसरे दिन बॉलीबाल, मॉडलिंग, ग्रुप डांस, एकल गायन और युगल नृत्य, माइम आदि रंगारंग कार्यक्रम हुए जिनमे डॉ. सतीश राजकीय महाविद्यालय शाहपुर, डॉ. जनमेजय गुलेरिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च पाठशाला सिद्धबाड़ी, विकाल कश्यप और प्रीति सिंह ने कार्यकम में निर्णयक की भूमिका निभाई, संजीव सीईओ एडुमेटिका व संदीप पुंज प्रबंधक निदेशक अपटेक चंडीगढ़ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इन्हें मिला सम्मान

बॉलीबाल में सत्यम कॉलेज प्रथम रहा जबकि द्रोणाचार्य कॉलेज उपविजेता रहा। वहीं ग्रुप डांस में अवस्थी प्रथम जबकि द्रोणाचार्य और हाइट क्रमशः द्वितीय और तृतीय रहे। माइम में अवस्थी कॉलेज प्रथम रहा जबकि सत्यम कॉलेज द्वितीय रहा और ज्ञान जयोति तृतीय स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ेंः आज की छात्राएं कल के सुनहरे भारत की तस्वीरः डॉ. सुमन शर्मा

मुख्यतिथि के बोल

मुख्यातिथि ने कहा कि खुद पर भरोसा और आत्मविश्वास बनाए रखिए; सारी कठिनाइयाँ अवसर में बदल जाएंगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और लक्ष्य की प्रप्ति को तैयार रहना चाहिए। मनुष्य की जिंदगी में सुख और दुख हमेशा साथ-साथ चलते हैं। व्यक्ति को सभी तरह के समय के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन दुख के समय में कई लोग बुरी तरह टूट जाते हैं, और आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़ देते हैं।

आप उस समय संघर्ष कर रहे होते हैं तो रास्ते मे बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं। उनको पार करना होता है तभी लक्ष्य की प्रप्ति होती है। महाविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया की माता जी शांति देवी,कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ,पूर्व सचिव शिक्षा बोर्ड प्रभात शर्मा ,प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा, प्रताप चंद डोगरा, राकेश कटोच,अश्वनी धीमान पूर्व छात्र संघ के सदस्य, पीटीए के सदस्य व रोटरी क्लब शाहपुर के सदस्य और महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश शर्मा, सुमित शर्मा, राजेश राणा, डॉ. अश्वनी सहित समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।