आईटीआई ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का उचित मंच मिलता है और खेलकूद, शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें समान्नित किया जाता है।
आईटीआई प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि ने सिलाई कला के व्यवसाय में पहला स्थान हासिल करने वाली तनीछा जिसे हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा गोल्ड मेडल और 21 हज़ार रूपये प्राप्त हुए है, को सम्मानित किया। इसके साथ ही राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें रामदेई ने ट्रिपल जम्प में प्रदेश में पहला स्थान और नाजल कुमारी ने जैवलिन थ्रो में प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे खिलाडियों को भी पुरस्कृत किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें