डीएवी भडोली स्कूल में किया गया वार्षिक खेलों का आयोजन

एम सी शर्मा। नादौन
डीएवी भडोली में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई । कार्यक्रम में एसडीएम नादौन विजय धीमान ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथि विजय धीमान को स्कूल के चारों सदनों द्वारा मार्च पास कर सलामी दी गई ।

मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं बच्चे अनुशासन में रहना भी सीखते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हर बच्चें को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। तत्पश्चात प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथि ने गेंद फेंक कर बास्केटबॉल खेल का शुभारंभ किया।

इस अंतर सदनीय प्रतियोगिता में हुए मुकाबले में बैडमिंटन प्रतियोगिता में लडकियों के सीनियर वर्ग से  नेहरू सदन पहला और गांधी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बॉयज से नेहरू ने पहला और गांधी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर गर्ल से नेहरू ने पहला गांधी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और जूनियर बॉयज में नेहरू ने पहला और गांधी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन  प्रतियोगितायों  में  गांधी सदन, नेहरू सदन, सुभाष सदन और पटेल सदन के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इन सदनों के बीच बैडमिंटन, शतरंज और बास्केटबॉल के मैच रखे गये । शतरंज प्रतियोगिता में लड़कियों के सीनियर वर्ग से नेहरू ने पहला और पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी तरह जूनियर गर्ल्स में गांधी ने पहला और पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बॉयज से गांधी ने पहला और सुभाष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । जूनियर बॉयज में पटेल ने पहला और गांधी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बास्केटबॉल में लड़कों के वर्ग से पहला स्थान नेहरू सदन ने और दूसरे स्थान गांधी सदन ने प्राप्त किया। लड़कियों के  वर्ग से  पहला गांधी ने और दूसरा नेहरू ने स्थान प्राप्त किया। विभिन्न मैचों में खेलकूद और पी.टी. अध्यापक रेफरी थे । सभी खिलाडियों ने अपने सर्वोत्तम खेल का प्रदर्शन किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।