कांगड़ा में 49वीं उप मंडल खेल परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक खेलों का आयोजन

Annual sports organized by 49th Sub-Divisional Sports Council in Kangra

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद मैदान कांगड़ा में 49वीं उप मंडल खेल परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक खेलों का आयोजन आज फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ आरंभ हुआ। जिसमें सदस्य एचपीसीए ,पार्षद व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम को 11000 व उपविजेता टीम को 5100 का नक़द इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सुंदरनगर में घूमने आए पर्यटकों ने बीच सड़क में सरेआम निकाली तलवारें

इसके बाद हॉकी, बास्केटबाल, कबड्डी, हैंडबॉल और योगा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का समापन 26 जनवरी 2023 को किया जाएगा। पहले मैच में आम्बेडकर क्लब चम्बा ने जीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 4-1 से पराजित किया। दूसरा मैच छाऊ 11 और साईं बी के मध्य हुआ जिसमें छाऊ 11 ने साईं बी को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौक़े पर सब डिवीज़नल खेल परिषद उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी सहित अतुल चौधरी, दिनेश व कोच राज कुमार उपस्थित रहे। खिलाड़ियों ने बारिश के दौरान भी फुटबाल खेल प्रतियोगिता में भीगते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।