उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
शिमला; करोना मुक्ति की ओर बढ़ रहे हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर लिया है। आज हिमाचल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। मंगलवार को मंडी जिले के सरकाघाट के कोरोना पॉजिटिव 21 वर्षीय युवक ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार यह युवक नोएडा से लौटा था व इसकी किडनी में दिक्कत थी।
सोमवार शाम को इसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आज उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। नेरचौक से इसे आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्राचार्य रजनीश पठानिया इसकी पुष्टि की है।