सुजानपुर पर भी संकट का साया 


 एस के शर्मा। बड़सर

मंडी के जोगिंद्रनगर में कोरोना का नया केस आने के बाद प्रदेश सरकार व प्रशासन ने फिर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। ऐसे में जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस हर आने-जाने वाले की जांच कर रही है। इसी दौरान सुजानपुर में दिल्ली से आ रहा एक नौजवान मिला है, जो तेज बुखार से पीडि़त है। सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री के अनुसार यह युवक उपमंडल सुजानपुर का रहने वाला है। युवक दिल्ली से मंगलवार सुबह सुजानपुर पहुंचा। जैसे ही वह सुजानपुर ब्यास पुल के पास पहुंचा, तो वहां नाके पर तैनात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रोका और उसका कर्फ्यू पास के साथ-साथ स्वास्थ्य निरीक्षण किया। थर्मल स्कैनिंग के बाद पता चला कि युवक को तेज बुखार है। इसके बाद उसे कुछ देर के लिए आराम करने के लिए कहा गया, लेकिन जब उसके बाद पुनः उसकी थर्मल स्कैनिंग की गई, लेकिन उसका बुखार कम नहीं हुआ।

 

इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सुजानपुर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को आइसोलेशन वार्ड सैनिक रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका सैंपल लेकर निरीक्षण के लिए भेजा गया है। उधर, शहर के एक वार्ड से एक युवती जो हाल ही में चंडीगढ़ से आई है, उसमें भी हल्के बुखार के कुछ लक्षण सामने आने के बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वर्तमान में सुजानपुर उपमंडल से दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।

 

दिल्ली से आए युवक को तेज बुखार, पुलिस ने किया क्वारंटाइन 

उधर, उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया एक व्यक्ति जो दिल्ली से सुजानपुर पहुंचा था और एक लड़की जो चंडीगढ़ से सुजानपुर आई है, उन दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।