न्यूयार्क में बंद हुआ एंटी-क्राइम यूनिट

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अमेरिका के मिनियापोलिस में पिछले महीने अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश में पुलिस को लेकर उठने वाले सवालों के मद्देनजर न्यूयार्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने विवादित एंटी-क्राइम यूनिट को बंद करने का फैसला लिया है। न्यूयार्क पुलिस ने वर्ष 2014 में एरिक गार्नर की चोकहोल्ड मौत मामले में शामिल यूनिट को भंग कर दिया। NYPD की एंटी-क्राइम यूनिट सादे कपड़ों में पहले अवैध बंदूकों को जब्त करने पर फोकस करती है, जो अनुचित शूटिंग व शिकायतों में लिप्त होता है। इसके बाबत कमिश्नर ने दो डिप्टी के साथ चर्चा भी की।

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने एक आदेश जारी कर पुलिस बल में सुधार का आदेश दिया है, जो अगले साल के अप्रैल माह तक अपनाएं जाएंगे। इसमें मौजूदा नस्लभेद विरोधी प्रदर्शनों की शुरूआत करने वाले पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये और अन्य मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने पुलिस जवाबदेही विधेयक पर हस्ताक्षर किया। इस कानून में पुलिस अधिकारियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड सार्वजनिक किए जाने का प्रावधान है। राज्य की डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाली विधायिका ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस विधेयक को मंजूरी दी थी।

बता दें, कि वर्ष 2014 में एरिक गार्नर की चोकहोल्ड से मौत हो गई थी। गार्नर को खुले तौर पर सिगरेट बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया जा रहा था। गार्नर को गिरफ्तार करने वाले एंटी क्राइम ऑफिसर डेनियल पैंटालियो ने चोकहोल्ड की प्रक्रिया अपनाई थी। पिछले साल डेनियल को सर्विस से बाहर निकाल दिया गया।