डीएवी स्कूल भड़ोली, नादौन में मनाया गया ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’

एमसी शर्मा। नादौन

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार व स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशानिर्देश में डी०ए०वी०भड़ोली स्कूल के छात्रों ने कोरोना महामारी के संकट के बावजूद घर में रहकर ही उत्साहपूर्वक ‘आंतकवाद विरोधी दिवस’ मनाया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें कक्षा एल०के०जी० से लेकर दूसरी तक के बच्चों के लिए गतिविधि ‘पिक्चर इन सल्यूट’ का आयोजन किया गया । इसमें नौनिहालों ने देश के महान वीरों को सलामी देते हुए आकर्षक फ़ोटो साझे किए। वहीं दूसरी ओर कक्षा सातवीं से लेकर नवमीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘नों वायलेंस एंड टोलरेंस’ शीर्षक के अंतर्गत अनुच्छेद-लेखन गतिविधि करवाई गई। बच्चों ने इस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

प्रधानाचार्य ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ‘आंतकवाद विरोधी दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आंतकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, समाज में शांति फैलाना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और आम नागरिक की पीड़ा को उजागर करना है। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के प्रयासों की स्कूल के वाइस चेयरमैन ओ०पी० सोंधी जी, एआरओ वीके यादव और प्रबंधक नमित शर्मा ने भी भरसक सराहना की और मुक्त कंठ से विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से बच्चों में देश-प्रेम की भावना की जगाई जा सकती है और उन्हें नैतिक मूल्यों से भी अवगत कराया जा सकता है।उपरोक्त गतिविधियों में ध्रुव सिंह गिल, फाल्गुनी शर्मा, ईशान शर्मा, नैतिक, आनंदित, सानिध्य, मोक्षित सुरभि,धैर्य, वंशिका, अशिका ,वनीषा ,आस्था, मन्नत और भरत ठाकुरआदि कई बच्चों ने भागीदारी दिखाई।