कोरोना मरीजों के घर तक रिलीफ किट पहुंचाएगी कांग्रेस: बाली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस पार्टी सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कांग्रेस पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ वर्चुल मीटिंग की। इसमें कई लोग जुड़े ओर सवाल जवाब भी हुए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे। इस अवसर बाली ने कहा कि कोरोना रिलीफ किट सभी पीडि़त लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएगी। इन किटों में हैंड सेनेटाइजर ,मास्क पीपीई किट ग्लब्ज ओर दवाइयां है जो कि डाक्टरों से मशविरा करके ली गई हैं। बाली ने कहा कि यह ब्लॉक कांग्रेस के माध्यम से बांटी जाएगी । बाली ने कहा कि 25 बच्चों को 2000 रुपये आर्थिक मदद की जाएगी जो कि असहाय है। इसके साथ-साथ 70 साल के उम्र वाले लोगों को भी आर्थिक मदद की जाएगी जिनकी रोजी रोटी का कोई सहारा नही है।

पार्टी की वर्चुअल मीङ्क्षटग में सरकार पर भी बरसे पूर्व मंत्री

बाली ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को खुद पर भी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि जो लोग मर रहे हैं वह लापरवाही से मर रहे हैं। बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद नियम नियम बना रहे है और खुद ही तोड़ दिया । ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार क्या कर रही है। इस अवसर पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव रघुवीर सिंह बाली, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, केवल सिंह पाठानिया, डॉ. राजेश शर्मा व अजय वर्मा भी मौजूद रहे।